डूंगरपुर/विधानसभा चुनावों के नामांकन के तीसरे दिन बुधवार को डूंगरपुर विधानसभा सीट पर पहला नामांकन दाखिल किया गया। सीपीआईएम के नेता कॉमरेड गोतमलाल डामोर ने अपने समर्थकों के साथ रिटर्निंग अधिकारी को नामांकन पेश किया। वहीं, अगले तीन दिन में भाजपा, कांग्रेस और दूसरी पार्टियों के नेताओं के नामांकन दाखिल करने का कार्यक्रम है।
विधानसभा चुनावों के नामांकन के तीसरे दिन बुधवार को एक नामांकन दाखिल हुआ है। सीपीआईएम के नेता कॉमरेड गोतम डामोर दोपहर 2 बजे कार्यकर्ताओं के साथ रैली के रूप में कलेक्ट्री पहुंचे। इसके बाद गोतम डामोर अपने पांच कार्यकर्ताओं को लेकर एसडीएम ऑफिस में दाखिल हुए। रिटर्निंग अधिकारी को अपना नामांकन पत्र पेश किया। गोतम डामोर सीपीआईएम से तीसरी बार डूंगरपुर से प्रत्याशी होंगे। इससे पहले 2012 ओर फिर 2018 में भी प्रत्याशी रह चुके हैं। गोतम डामोर ने कहा कि आदिवासी क्षेत्र में आज भी बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी कई मूलभूत सुविधाओं की कमी है। इन सभी कमियों को दूर करने विधानसभा में आवाज उठाई जाएगी। लोगों को उनके हक अधिकार दिलाने के पूरे प्रयास होंगे।
डूंगरपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी और मौजूदा विधायक गणेश घोघरा की ओर से 3 नवंबर को नामांकन पेश किया जाएगा। वहीं, भाजपा के बंशीलाल कटारा की ओर से 4 नवंबर को नामांकन दाखिल होगा। इसके अलावा बीएपी, बीटीपी, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की ओर से नामांकन पेश किए जाएंगे। इसके अलाव डूंगरपुर जिले की चौरासी विधानसभा सीट पर अभी तक एक नामांकन दाखिल हुआ है।
बीटीपी के रणछोड़ ताबियाड नामांकन के पहले दिन भी नामांकन भर चुके हैं। चौरासी विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी सुशील कटारा और आसपुर सीट से भाजपा के प्रत्याशी गोपीचंद मीणा 2 नवंबर को नामांकन पेश करेंगे। आसपुर और सागवाड़ा सीट से अभी तक कोई नामांकन नहीं हुआ है।