आसपुर वन विभाग क्षेत्र के टोकवासा मोड़ पर सोमकमला बांध की मुख्य नहर में मंगलवार सुबह एक मगरमच्छ दिखाई देने से भारी अफरा-तफरी मच गई। सुबह लगभग 6 बजे राहगीरों ने अचानक नहर में मगरमच्छ देखा और तुरंत ग्रामीणों को इसकी सूचना दी।
सूचना मिलने के लगभग एक घंटे बाद आसपुर वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची। लेकिन टीम के पास जरूरी उपकरण और संसाधन न होने के कारण सीधे रेस्क्यू में हाथ नहीं डाला जा सका। वरिष्ठ अधिकारियों को स्थिति से अवगत कराने के बाद स्थानीय लोग मिलकर मदद करने लगे।
समाजसेवी प्रकाश मीणा ने बताया कि रस्सी की मदद से मगरमच्छ को पकड़ने की कोशिश की गई। लेकिन मगरमच्छ गहरे पानी की ओर भाग गया, जिससे रेस्क्यू और अधिक जटिल हो गया। वन विभाग की टीम अब देसी उपाय अपनाकर मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ने का प्रयास कर रही है। फिलहाल संसाधनों की कमी सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है।