सागवाड़ा। विद्युत विभाग द्वारा मरम्मत कार्य व दीपावली पूर्व मेंटेंनेस रखरखाव को लेकर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में 11 अक्टुम्बर को दिन में चार घण्टे विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
विभाग के कनिष्ठ अभियंता नितीन पाटीदार ने बताया की सागवाडा जीएसएस सें संचालित पूर्नवॉस कॉलोनी फीडर पर मरम्मत कार्य होने से फीडर से जुडे पूर्नवास कॉलोनी, नर्सरी मोड, गलियाकोट मोड,शिव कॉलोनी, कानड कुआ, मडकोला बस स्टेण्ड क्षेत्र में प्रात:8 से दोपहर 12 बजे तक व सरोदा जीएसएस सरोदा, पादरडी बडी, भुवासा, पडोली, वमासा, वाटर वक्र्स फीडर की विद्युत आपूर्ति प्रात: 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक बंद रहेगी।
साथ ही सहायक अभियंता चितरी सुशील शर्मा ने बताया की दीपावली पूर्व मेंटेनेस व रखरखाव का लेकर 11 केवी भेमई व नैनसवा फीडर की विद्युत आपूर्ति 11 अक्टुम्बर को प्रात:8 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी।