Dungarpur News : राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत डूंगरपुर जिले में रविवार को 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जा रही है। अभियान के तहत डूंगरपुर जिले में सवा 2 लाख से ज्यादा बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग की ओर से शहर सहित सभी गांव में बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए 954 बूथ बनाए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अलंकार गुप्ता ने बताया की राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जा रही है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक हजार 746 वैक्सीनेशन टीमों का गठन किया है।
यह खबर भी पढ़ें:- पल्स पोलियों की शुरुआत, बांसवाड़ा जिले में 1274 बूथ पर 232528 बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की दवा
वहीं, जिलेभर में सार्वजनिक स्थानों पर 954 पोलियो बूथ बनाए गए हैं। इन बूथ पर स्वास्थ्य विभाग के कार्मिक 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पीला रहे हैं।
सीएमएचओ डॉ. अलंकार ने बताया की अभियान के तहत 2 लाख 25 हजार बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। रविवार को सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए बूथों पर दवा पिलाई जा रही है। वहीं, एक जुलाई और 2 जुलाई को स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर दस्तक देते हुए वंचित रहे बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएंगी।
यह खबर भी पढ़ें:-
नाबलिग के अपहरण और रेप का आरोपी गिरफ्तार, दोस्त के साथ मिलकर दिया था वारदात को अंजाम
नाबालिग प्रेमिका की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, डॉग स्क्वायड की मदद से खुलासा
जेब कतरे को दबोचा, आसपुर थाने के सामने बस स्टैंड की घटना, पब्लिक ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा