बांसवाड़ा में रेल परियोजना शुरू होने की उम्मीद, मध्यप्रदेश के रास्ते जोड़ने के लिए सर्वे शुरू

Banswara News : गुजरात और मध्यप्रदेश की सीमाओं से सटे वागड़ अंचल के बांसवाड़ा जिले का रेल का बरसों पुराना सपना साकार होने जा रहा है। 13 साल पुरानी डूंगरपुर-रतलाम वाया बांसवाड़ा रेल परियोजना के ठंडे बस्ते में जाने के बाद रेलवे ने अब बांसवाड़ा को मंदसौर के रास्ते जोड़ने के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे शुरू किया है।

साथ ही बांसवाड़ा को कोटा से जोड़ने वाले नए नेशनल हाईवे की भी योजना बनाई जा रही है। इन परियोजनाओं के धरातल पर उतरने से बांसवाड़ा और उसके आसपास के क्षेत्र में विकास को नई गति मिलेगी।

बांसवाड़ा- प्रतापगढ़ को रेल सेवा से जोड़ने की नई पहल

केंद्र सरकार ने 2023 में मंदसौर से बांसवाड़ा वाया प्रतापगढ़ तक नई रेल लाइन के लिए सर्वे की घोषणा की थी। अब इस घोषणा के तहत रेलवे ने फाइनल लोकेशन सर्वे शुरू किया है। यह नई 120 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बांसवाड़ा से मंदसौर तक जाएगी और इसमें प्रतापगढ़ व घाटोल जैसे आदिवासी इलाकों को सीधे रेल नेटवर्क से जोड़ा जाएगा।

इस नई रेल लाइन से बांसवाड़ा और मंदसौर के बीच सीधी कनेक्टिविटी स्थापित होगी, जिससे क्षेत्र के आदिवासी क्षेत्रों को सीधे रेल नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा, बांसवाड़ा को राजस्थान के मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र से बेहतर रेल कनेक्टिविटी मिलेगी, जो क्षेत्रीय विकास को गति प्रदान करेगा।

रतलाम रेल मंडल के पीआरओ खेमराज मीणा ने बताया- अगले बजट में इस परियोजना के लिए धन आवंटन की उम्मीद है।

बांसवाड़ा रतलाम परियोजना में रुकावट

डूंगरपुर-रतलाम वाया बांसवाड़ा रेल परियोजना अब ठंडे बस्ते में है। लोकसभा चुनाव से पहले इसकी शुरुआत हुई थी, लेकिन अब यह कार्य बंद पड़ा है। इस परियोजना के तहत डूंगरपुर से बांसवाड़ा तक 142.85 किमी और मध्यप्रदेश में 49.15 किमी रेल लाइन बिछानी है। हालांकि भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में देरी के कारण परियोजना की प्रगति धीमी रही है।

राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने की योजना

बांसवाड़ा को कोटा से जोड़ने वाले नए राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण भी शुरू किया जा रहा है। यह 185 किलोमीटर लंबा मार्ग कोटा से रावतभाटा, प्रतापगढ़ होते हुए बांसवाड़ा तक बनेगा। इस मार्ग के निर्माण से क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा मिलेगा और आदिवासी इलाकों में उद्योगों की स्थापना की संभावना बढ़ेगी।

इन परियोजनाओं के पूरा होने से बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ जैसे आदिवासी बहुल क्षेत्रों में विकास की नई संभावनाएं खुलेंगी। रेल और सड़क कनेक्टिविटी से इन क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, जिससे यहां के लोगों की जीवन शैली में सकारात्मक बदलाव आएगा।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!