Banswara News : उदयपुर में सीईटी एग्जाम देकर बांसवाड़ा लौट रहे छात्रों से भरी रोडवेज बस हादसे का शिकार हो गई।
हादसे में 15 यात्री घायल हो गए। इनमें से 5 गंभीर घायलों को बांसवाड़ा के एमजी हॉस्पिटल लाया गया है। हादसा गुरुवार शाम 5.45 बजे बांसवाड़ा के पालोदा के पास हुआ।
राज्य सरकार ने बांसवाड़ा के सभी सीईटी स्टूडेंट्स का एग्जाम सेंटर उदयपुर रखा था। गुरुवार को एग्जाम देकर स्टूडेंट्स रोडवेज बस से शाम को बांसवाड़ा लौट रहे थे।बांसवाड़ा के पालोदा के पास सड़क हादसा हो गया।
जानकारी के अनुसार बस शाम को बस्सी आडा गांव के पास पहुंची तब सामने से दूसरी बस आ गई। इस दौरान एक ट्रैक्टर गली से निकलकर बस के ठीक सामने आ गया।
ऐसे में बस के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इससे बस पलट गई।
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों से मदद कर घायलों को निकाला और पालोदा सीएचसी ले गए। वहां तैनात डॉ. हितेश ने बताया- 15 घायल पालोदा लाए गए थे, इनमें से 5 गंभीर घायलों को एमजी अस्पताल बांसवाड़ा रेफर कर दिया।