सागवाड़ा में होगा विश्व आदिवासी दिवस का राज्य स्तरीय समारोह, कलेक्टर ने समारोह स्थल का लिया जायजा



सागवाड़ा । विश्व आदिवासी दिवस का राज्य स्तरीय समारोह इस वर्ष डूंगरपुर जिले में आयोजित किया जाएगा। डूंगरपुर जिला प्रशासन राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियों में जुट गया है। कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने सागवाड़ा में समारोह स्थल महिपाल खेल मैदान का जायजा लिया।

वही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। राज्य स्तरीय समारोह में सीएम भजनलाल शर्मा के भाग लेने की संभावना है डूंगरपुर जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह आज डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा दौरे पर रहे। अपने दौरे के दौरान कलेक्टर सागवाड़ा के महिपाल खेल मैदान पहुंचें।

जहा कलेक्टर अंकित कुमार ने 9 अगस्त को सागवाड़ा में होने वाले विश्व आदिवासी दिवस के राज्य स्तरीय की तैयारियों के संबंध में समारोह स्थल का जायजा लिया। कलेक्टर ने अधिकारियों से समारोह स्थल पर टेंट, मंच, बैठक व्यवस्था, पानी, लाइट, पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

ये वीडियो भी देखे

विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सीएम भजनलाल शर्मा के आने की संभावना है। इस मौके पर  एसडीएम सुबोध कुमार चारण, तहसीलदार गोगराम मीणा, पंचायत समिति विकास अधिकारी भरत कलाल, जल संसाधन विभाग अधिकारी मूलाराम सोंलकी, डिप्टी रूप सिंह, सीआई मदन लाल खटीक, पीआरओ छाया चौबीसा, पीडब्ल्यूडी, नगर पालिका के अधिकारी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mera Sagwara News (@merasagwara)

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!