चाइल्ड हेल्पलाइन ने चार बाल श्रमिकों को बालश्रम से मुक्त करवाया

डूंगरपुर/बाल अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित हेल्पलाइन 1098 पर डूंगरपुर शहर के कलेक्ट्रेट क्षेत्र में पाइप लाइन खोदने का कार्य चल रहा हैं, वहां 14 से 15 साल के बच्चों से बालश्रम कराए जाने की सूचना प्राप्त हुई। बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पिंकी मीणा ने बताया कि चाइल्ड हेल्पलाइन समन्वयक मेहुल शर्मा के नेतृत्व में टीम सुपरवाइजर हेल्पलाइन, कोतवाली पुलिस थाना, श्रम विभाग व सृष्टि सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में डूंगरपुर शहर के कलेक्ट्री क्षेत्र में पाइप लाइन खोदने का कार्य कर रहे 2 बालकों व 2 बालिकाओं को बालश्रम से मुक्त करवाया गया।

इन बच्चों को सहायता के लिए उन्हें बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष भावेश कुमार जैन, सदस्य विजय रावल, बालकृष्ण परमार, उमेश रावल व जयश्री भट्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से बच्चों को अग्रिम आदेश तक आश्रय प्रदान करते हुए बालकों को राजकीय किशोर गृह तीजवड़ व बालिकाओं को बालिका गृह मुस्कान संस्थान में आश्रय प्रदान किया गया।

साथ ही बाल कल्याण समिति द्वारा नियोक्ता के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही के लिए दिशा-निर्देश प्रदान किए। इस अवसर पर रणछोड मीणा, पंकज यादव, श्रम विभाग के पंकज पाटीदार, जयन्तिलाल मीणा व सृष्टि सेवा समिति से सुरेन्द्र ढोली व राजेन्द्र कटारा सहित अन्य मौजूद रहे।

ये वीडियो भी देखे

ad
डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!
92 lakh Indians in 6 countries of Middle East साइबर फ़्रॉड से बचने के लिए, ये उपाय अपनाए जा सकते हैं, जानिए क्या है? युवाओ में क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज देखने का जोश, देखना न भूले 10 वेब सीरीज Belly Fat कम करने के लिए सुबह नाश्ते में खाई जा सकती हैं ये चीजे विश्व रक्तदाता दिवस 2023 महत्व शायरी (वर्ल्ड ब्लड डोनर डे) | World blood donor day theme, quotes in hindi