डूंगरपुर/चौरासी थाना क्षेत्र के गेंजी घाटा में गुरुवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार मैक्स जीप की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान कल्पेश परमार (21 वर्षीय) और महेशचंद्र कोटेड (44वर्षीय) के रूप में हुई है।
घटना का विवरण
चौरासी थाने के एएसआई छतर सिंह ने बताया कि मृतक कल्पेश परमार और महेशचंद्र कोटेड बाइक से अपने घर लौट रहे थे। उनके साथ दूसरी बाइक पर कल्पेश के भाई जीवा परमार और चचेरा भाई चंदूलाल भी थे। रात के समय गेंजी घाटा स्मारक के पास अचानक एक तेज रफ्तार मैक्स जीप ने कल्पेश की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
इस टक्कर से दोनों युवकों को गंभीर चोटें आईं और अत्यधिक खून बहने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद जीप चालक घटनास्थल से फरार हो गया।
पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट
कल्पेश के पिता बंशीलाल परमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनका बेटा डूंगरपुर में काम से गया था और घर लौटते समय हादसे का शिकार हुआ। घटना की सूचना पीछे आ रहे जीवा और चंदूलाल ने परिजनों को दी।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों का डूंगरपुर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार जीप चालक की तलाश जारी है।