Rajasthan News: राजस्थान में भजनलाल सरकार ने अपने एक साल का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में राज्य के बेरोजगार युवाओं को बड़ी सौगात दी है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने नए साल में 72 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है।
भर्ती प्रक्रिया की प्रमुख बातें:
- चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी: 52,453 पद, आवेदन तिथि 21 मार्च से 19 अप्रैल।
- कनिष्ठ तकनीकी सहायक (संविदा): 2,200 पद, आवेदन तिथि 8 जनवरी से 6 फरवरी।
- लेखा सहायक (संविदा): 400 पद, आवेदन तिथि 8 जनवरी से 6 फरवरी।
- सर्वेयर: 30 पद, आवेदन तिथि 18 दिसंबर से 16 जनवरी।
- खनि कार्यदेशक: 42 पद, आवेदन तिथि 18 दिसंबर से 16 जनवरी।
- प्रहरी भर्ती: 803 पद, आवेदन तिथि 24 दिसंबर से 22 जनवरी।
- चिकित्सा क्षेत्र के 29 प्रकार के संविदा पद: 10,882 पद, आवेदन तिथि 18 फरवरी से 19 मार्च।
- पशुधन सहायक: 2,041 पद, आवेदन तिथि 31 जनवरी से 1 मार्च।
- वाहन चालक: 2,756 पद, आवेदन तिथि 27 फरवरी से 28 मार्च।
- लाइब्रेरियन: 548 पद, आवेदन तिथि 5 मार्च से 3 अप्रैल।
बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका
सरकार ने यह पहल युवाओं को रोजगार प्रदान करने और प्रदेश में विकास को गति देने के उद्देश्य से की है। भर्ती प्रक्रिया का विज्ञापन जारी कर दिया गया है और कुछ भर्तियों का नोटिफिकेशन भी उपलब्ध है।
इच्छुक उम्मीदवार संबंधित पदों के लिए अपनी योग्यता अनुसार समय पर आवेदन कर सकते हैं। यह भर्तियां प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार खोलेंगी और राज्य में बेरोजगारी को कम करने में अहम भूमिका निभाएंगी।
Related Post