अजमेर/भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा- डोटासरा खुद के गिरेबान में झांक ले, ज्यादा अच्छा होगा। उप चुनाव में कांग्रेस की औकात सामने आ गई थी। राठौड़ ने जिले और संभाग रद्द के भजनलाल सरकार के फैसले को सही बताया। वे बोले- जिस प्रकार जिले बनाए गए। उसमें न तो बाउंड्री देखी गई न वित्त संसाधन देखे और न ही जनसंख्या का मापदंड देखा गया।
गहलोत ने जिला-संभाग बनाते कोई मापदंड नहीं देखा
अजमेर में बास्केटबॉल के परमपिता रहे भगवान सिंह की स्मृति में हुए कार्यक्रम में राठौड़ ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा पर जमकर निशाना साधा। राठौड़ बोले- गहलोत शायद भूल गए होंगे। यह विधानसभा के अंतिम सत्र की आखिरी बैठक थी। प्रतिपक्ष नेता के रूप में बैठक में मैं भी मौजूद था। मैंने देखा है कि एक के बाद एक जिले घोषित करते जा रहे थे।
किसी ने पर्ची भेजी और वह जिला बन गया। जिस प्रकार जिले बनाए गए। न तो बाउंड्री देखी गई न वित्त संसाधन देखे गए और न ही जनसंख्या का मापदंड देखा गया। भजनलाल सरकार का फैसला सही फैसला है। इससे एक सबक मिलेगा की जो सरकार धरती पर चलती है और जो सरकार केवल वोट के लिए घोषणा करती है, दोनों कितना अंतर है।
उप चुनाव में डोटासरा की हकीकत सामने आई
डोटासरा के औकात वाले बयान पर राठौड़ बोले- डोटासरा को मालूम पड़ जाएगा कि इस लोकतंत्र में कौन किसकी याद दिलाता है। आज से कुछ दिन पहले उप चुनाव हुए थे। उसमें कांग्रेस की औकात जिसकी भागदौड़ डोटासरा के पास थी सामने आ गई थी। खुद के गिरेबान में झांक ले तो ज्यादा अच्छा होगा।
भगवान सिंह की याद में राष्ट्रीय स्तर पर टूर्नामेंट की मांग
इससे पहले राठौड़ ने कहा- आज सभी लोगों ने मिलकर तय किया कि बास्केटबॉल के परमपिता रहे भगवान सिंह जी की याद में राष्ट्रीय स्तर का टूर्नामेंट होना चाहिए। उन्हें द्रोणाचार्य अवार्ड मिले, यह यहां के लोगों की मांग थी। उन्होंने कहा कि खेल की दुनिया में हिंदुस्तान जिस कदम से आगे बढ़ रहा है, इस प्रकार के लोगों की प्रेरणा रहेगी। तब ही हम खेल की दुनिया में भी उच्च पदों पर दुनिया में पहुंचेंगे।