गिली लकड़ी से भरा ट्रक पुलिस ने माही पु​ल पर पकडा, बांसवाडा से भरकर गुजरात जा रहा था परिवहन के कोई वैध दस्तावेज नही थे



सागवाडा। पुलिस ने माही पुल पर नाकाबंदी कर एक गिली लकड़ी के भरे ट्रक को पकड कर चाल को डिटेन किया है। ट्रक में बांसवाडा से गिली लकड़ी भरकर गुजरात ले जाने की फिराक में थे।

उनके पास लकड़ी परिवहन के कोई दस्तावेज नही थे। पुलिस ने वाहन और चालक को पकड कर सागवाडा थाने में खडा किया। वही वन विभाग की टीम को सूचना दी।

सागवाडा थाना क्षेत्र के माही पुल पर 16 जुलाई को नाकाबंदी करते हुए वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। करीब 147 वाहनों की जांच के बाद एक ट्रक बांसवाडा मार्ग से आते हुए दिखा। पुलिस की टीम ने वाहन को रोककर अंदर तलाशी ली तो गिली लकड़ी भरी हुई थी। वाहन में गिली लकड़ी के परिवहन के कोई दस्तावेज नही थे।

ये वीडियो भी देखे

गिली लकड़ी से भरा ट्रक पुलिस ने माही पु​ल पर पकडा

जिस पर पुलिस ने वाहन को जब्त कर चालक को डिटेन किया है। चालक गुजरात के ईडर जिले  का रहने वाला है। उसका नाम दशरथ पुत्र बलवंत भाई ओड जाति है। उसने बताया कि बांसवाडा के मिलिया दुबिया की गिली लकड़ी भरकर मेहसाणा में ले जाने का भाडा तय हुआ था। पुलिस ने वाहन और लकडी जब्त कर वन विभाग की टीम को सूचना दी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mera Sagwara News (@merasagwara)

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!