सागवाडा। पुलिस ने माही पुल पर नाकाबंदी कर एक गिली लकड़ी के भरे ट्रक को पकड कर चाल को डिटेन किया है। ट्रक में बांसवाडा से गिली लकड़ी भरकर गुजरात ले जाने की फिराक में थे।
उनके पास लकड़ी परिवहन के कोई दस्तावेज नही थे। पुलिस ने वाहन और चालक को पकड कर सागवाडा थाने में खडा किया। वही वन विभाग की टीम को सूचना दी।
सागवाडा थाना क्षेत्र के माही पुल पर 16 जुलाई को नाकाबंदी करते हुए वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। करीब 147 वाहनों की जांच के बाद एक ट्रक बांसवाडा मार्ग से आते हुए दिखा। पुलिस की टीम ने वाहन को रोककर अंदर तलाशी ली तो गिली लकड़ी भरी हुई थी। वाहन में गिली लकड़ी के परिवहन के कोई दस्तावेज नही थे।
जिस पर पुलिस ने वाहन को जब्त कर चालक को डिटेन किया है। चालक गुजरात के ईडर जिले का रहने वाला है। उसका नाम दशरथ पुत्र बलवंत भाई ओड जाति है। उसने बताया कि बांसवाडा के मिलिया दुबिया की गिली लकड़ी भरकर मेहसाणा में ले जाने का भाडा तय हुआ था। पुलिस ने वाहन और लकडी जब्त कर वन विभाग की टीम को सूचना दी।
View this post on Instagram