डूंगरपुर। जलदाय विभाग के द्वारा बकाया वसूली के तहत एमनेस्टी योजना का लाभ उपभोक्ताओं को दिया जा रहा हैं। जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार कछवाहा ने बताया कि बकाया शुल्क पर एक मुश्त राशि जमा कराने के लिए सम्पूर्ण पेनल्टी ब्याज में शत-प्रतिशत छूट प्रदान की जा रही है।
ये भी पढ़े : कहीं आपके नाम से तो नही चल रहा फ़र्जी सिम? सरकार ने जारी किया वेबसाइट अभी करें चेक, एक क्लिक मे हो जायेगा बंद
इसके लिए उपभोक्ता अपना बिल लेकर संबंधित सहायक अभियंता कार्यालय जा कर अपना बिल दिखाकर छूट की योजना राज्य सरकार द्वारा 31 मई तक ही लागू रहेगी। आमजन योजना का लाभ लेना चाहता है तो उसे अपने जल उपभोग का बकाया बिल 31 मई से पहले ही जमा कराना होगा।
यह योजना 31 मई तक ही लागू रहेगी।
ये वीडियो भी देखे
ये भी पढ़े : डिजिटल अरेस्ट से लेकर प्रोडक्ट स्कैम तक, यहां जानें साइबर फ्रॉड के अलग-अलग तरीके और उनके बचने के उपाय