डूंगरपुर जिले के खड़गदा गांव स्थित वागड़ तीर्थ क्षेत्रपाल मंदिर में हनुमान जयंती के पावन अवसर पर भव्य धार्मिक आयोजन किया गया। इस शुभ दिन पर मंदिर परिसरमें क्षेत्रपाल दादा और हनुमानजी की प्रतिमाओं का मनमोहक श्रृंगार किया गया। साथ ही शिव मंदिर और बड़लिया महाराज के मंदिर को भी रंग-बिरंगी सजावट से सजाया गया, जिससे पूरा परिसर भक्तिमय माहौल में रंग गया।
शाम को भगवान क्षेत्रपाल की रजत पालकी में सवारी निकाली गई। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने धार्मिक पताकाएं हाथों में थामीं और ढोल-कुंडी की गूंज के बीच जयकारे लगाते हुए कलश यात्रा में भाग लिया। शोभायात्रा में विशेष रूप से श्री निरंजनी अखाड़ा क्षीरेश्वर के महंत हरगोविंद पुरी और विकासपुरी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
यात्रा मोरन नदी तट तक पहुंची, जहां भक्तों ने विधिवत पूजा-अर्चना और आरती की। इसके पश्चात श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। महिलाएं परंपरा के अनुसार नदी से पवित्र जल भरकर मंदिर लौटीं और क्षेत्रपाल दादा के चरणों में अर्पित किया।
इस अवसर पर लगे मेले में सूरजगांव, दीवड़ा, जोगपुर, चीतरी सहित आस-पास के गांवों से सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचे। मेले में सजावटी वस्तुएं, खिलौने, श्रृंगार सामग्री और घरेलू सामान की दुकानों पर खूब चहल-पहल रही।
इस सफल आयोजन का संचालन मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष निखिलेश मेहता, मेला संयोजक सतीश चंद्र पुरोहित और मंत्री पीयूष पुरोहित के नेतृत्व में किया गया। स्थानीय प्रशासन और समिति के सदस्यों ने व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आयोजन को सुचारू रूप से सम्पन्न कराया।