जयपुर। विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट का अभी इंतजार है। उससे पहले ही बीजेपी में दावेदारों के बीच जंग शुरू हो गई है। जब से दिल्ली में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई है। उसके बाद से रोज प्रदेश बीजेपी कार्यालय में दावेदारों के विरोध और समर्थन में लोग पहुंच रहे हैं। नौबत यह आ रही है कि दोनों के समर्थक आमने-सामने भी हो रहे हैं। बुधवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के जयपुर दौरे दौरान भी कई दावेदारों ने तख्तियां लहरा दी।
अलवर ग्रामीण से पूर्व विधायक जयराम जाटव की बेटी मीना जाटव अपने पिता के खिलाफ मैदान में उतर आई हैं। मीना ने चेतावनी दी है कि अगर उनके पिता को टिकट दिया गया तो वे अपना निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में उतार देंगी।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।
जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!