भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के बीच दुखद खबर… 23 साल के क्रिकेटर की मौत

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज : भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है।

इसी बीच क्रिकेट जगत को सन्न कर देने वाली दुखद खबर सामने आई है। 23 साल के ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर आदि डेव (Adi Dave) की मौत हो गई है। बता दें कि टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में हुआ था, जिसे 295 रनों से जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा।

इसी बीच यह दुखद खबर सामने आई है। बता दें कि क्रिकेटर की मौत का खुलासा डॉर्विन क्रिकेट क्लब ने किया है। उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है। आदि डेव की मौत किस कारण से हुई है, इसका खुलासा अब तक नहीं हो सका है. डेव एक बेहतरीन ऑलराउंडर थे।

उन्होंने अपनी लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी में अच्छे अच्छे बल्लेबाजों को फंसाया है। डेव पहली बार 15 साल की उम्र में सुर्खियों में आए थे. 2017 में इस खिलाड़ी ने इंट्रा स्क्वॉड में डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ के साथ मैच खेला था. इस दौरान उन्हें फील्डिंग करने का मौका मिला था।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!