डूंगरपुर जिले के चौरासी थाना क्षेत्र के पाडली गांव में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार बोलेरो ने एक बाइक और राह चलते व्यक्ति को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर सवार महिला और एक राहगीर की मौत हो गई, जबकि महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, भीलवा पंचेला निवासी मुकेश रोत ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसके माता-पिता तुलसी देवी और लक्ष्मण रोत बाइक से डूंगरपुर से अपने गांव लौट रहे थे। पाडली गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने उनकी बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। उसी दौरान एक राहगीर भी बोलेरो की चपेट में आ गया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायल लक्ष्मण और तुलसी देवी को तुरंत डूंगरपुर जिला अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान तुलसी देवी ने दम तोड़ दिया।
चौरासी थाना एएसआई छत्तर सिंह ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया, जहां परिजनों को सुपुर्द किया गया। पुलिस ने बोलेरो वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह हादसा एक बार फिर से तेज रफ्तार वाहनों की लापरवाही और ग्रामीण सड़कों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े करता है।