डूंगरपुर। जिले के चौरासी थाना क्षेत्र के नागरिया पंचेला गांव में सर्पदंश से 2 सगी मासूम बहनों की मौत हो गई। दोनों बहने खेतो में काम कर रहे माता पिता के लिए पीने का पानी लेकर जा रही थी। दोनों को सीमलवाड़ा अस्पताल लेकर गए। लेकिन रास्ते में दम तोड़ दिया।
चौरासी थाने की करावाडा चौकी प्रभारी खुशपाल सिंह ने बताया कि नागरिया पंचेला निवासी कालूराम कटारा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इसमें बताया की आज मंगलवार को वह ओर उसकी पत्नी खेतो में निराई का काम करने गए थे। 3 बेटियां और 2 बेटे घर पर थे। 7 साल की बेटी मुन्ना ओर 6 साल की बेटी रेखा माता पिता के लिए पानी लेकर खेतो में जा रही थी।
रास्ते में मुन्ना ओर रेखा को जहरीले सांप ने पैरों में डस लिया। दर्द की वजह से दोनों कराहने लगी। चिल्लाने पर आसपास के लोग दौड़कर आए। दोनों को बेसुध हालत में सीमलवाड़ा अस्पताल लेकर गए। लेकिन डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद दोनों के शव को अस्पताल के मोर्चरी में रखवाएं।
जहा दोनों के पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए है। फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है।