सागवाड़ा: निजी बस में मध्य प्रदेश जाने निकली युवती को भगाकर ले जाने का प्रकरण दर्ज



सागवाड़ा। नगर के निकट्वर्ती निवासी महिला ने उसकी बेटी उसकी सहली के साथ मध्य प्रदेश इन्दौर जाने निजी बस में बैठ रही थी एक जना मोटर साईकिल लेकर आया तथा पुत्री को भगाकर ले जाने का प्रकरण दर्ज कराया।

थाना प्रभारी मदनलाल खटीक ने बताया की निकट्वर्ती निवासी महिला ने 5 अगस्त को रिपोर्ट देते हूए बताया की दिनाक 4 अगस्त को  मेरी पुत्री घर पर ही थी। उसकी सहेली मेरे घर आई तथा दोनो राजीखुशी सागवाडा गये जहा से दोनो इंदौर मध्यप्रदेश जाने के लिए पहले से ही निजी बस में टिकिट करवा रखी थी।

जिस पर दोनो बस ऑफीस पहुचे रात करीब 8.40 पर बस आई दोनो बस में बेठ रही थी की गांव का ही राकेश पुत्र चेतन अहारी उसके एक अन्य साथी के साथ मोटर साईकिल लेकर आया तथा मेरी पुत्री अचानक अपने साथ बैठाकर ले जाने लगा इतने में मौके पर बस ऑफीस वाले एव अन्य लोग बीच बचाव करने दौडे मगर राकेश मेरी पुत्री को बैठाकर ले गया घटना की जानकारी उसके साथ जा रही सहली ने घर आकर मुझे दी। जांच हैड कानि.मनोज कुमार के जिम्मे की गई।

ये वीडियो भी देखे

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!