डूंगरपुर। पुलिस अधीक्षक के पदभार ग्रहण करने के बाद चलाए जा रहे ऑपरेशन स्वच्छता के तहत आज दो हिस्ट्रीशिटर और दो आदतन अपराधियों के खिलाफ तडिपार की कार्रवाई की गई। इन चारों अपराधियों की ओर लगातार क्राइम के मामले बढते जा रहे थे। पुलिस ने विभिन्न थानों में दर्ज प्रकरण पर न्यायलय के माध्यम से तडिपार की कार्रवाई की गई।
डूंगरपुर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन स्वच्छता के तहत चार बदमाश के खिलाफ तडिपार की कार्रवाई की गई। एसपी मनीष कुमार ने बताया कि राजस्थान गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत दो हिस्ट्रीशिटर और दो अपराधी के खिलाफ कार्रवाई की गई।
जिसमें सदर थाना क्षेत्र के मेताली निवासी हिस्ट्रीशिटर राजपाल पुत्र वालचंद कोटेड को सागवाडा क्षेत्र में तडिपार किया गया हैं। राजपाल के खिलाफ कुल 8 प्रकरण दर्ज है। इसी प्रकार एक डूंगरपुर निवासी के खिलाफ कोतवाली में 6 प्रकरण दर्ज है। उसे सरोदा थाना क्षेत्र के लिए तडिपार किया हैं।
इसके अलावा मोहनलाल पुत्र अमृतलाल रोत निवासी भैसरा बडा थाना ओबरी के खिलाफ 6 प्रकरण दर्ज है। उसे ओबरी से आसपुर थाना क्षेत्र के लिए तडिपार किया।
इसी प्रकार देवजी पुत्र थानाजी रोत मीणा निवासी धाणी निचली थाना वरदा के खिलाफ 6 प्रकरण दर्ज है। उसे वरदा थाना क्षेत्र से निठाउवा क्षेत्र में तडिपार किया है।
इन सभी चार आरोपी के खिलाफ चोरी, नकबजनी, लूट, डकैती, अवैध, अवैध शराब की खरीद फरोख्त, आम्र्स एक्स, जुआ सटट के केस दर्ज है।