सागवाड़ा। वरदा थाना क्षेत्र में डोजा तीन रास्ते पर एक टवेरा कार से टक्कर के बाद स्कूटी सवार सामने से आ रही पुलिस जीप से टकरा गया। गंभीर घायल को डूंगरपुर अस्पताल में भर्ती करवाया। लेकिन इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के 24 घंटे बाद पोस्टमार्टम हो सका।
वरदा थाना के आंतरी चौकी इंचार्ज संतोष कुमार ने बताया कि राजू पुत्र काउंडा रोत निवासी वलोता फला खुणादरी की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। इसमें बताया की उसके पिता काउडा रोत (48) आंतरी से स्कूटी लेकर अपने घर आ रहे थे। डोजा तिराहे पर पहुंचते ही डूंगरपुर की तरफ से तेज रफ्तार आ रही एक टवेरा जीप ने टक्कर मार दी।
जिससे स्कूटी सहित नीचे गिर गए और रगड़ाकर स्कूटी के पीछे आ रही पुलिस जीप से टकरा गए। हादसे में उसके पिता को गंभीर चोटें आई। वही काउड़ा की पत्नी भी डोजा बस स्टैंड पर ही उसका इंतजार कर रही थी। पुलिस जीप से ही गम्भीर घायल काउंडा को डूंगरपुर जिला अस्पताल लेकर आए।
डॉक्टर ने जांच के बाद उसके पिता को मृत घोषित कर दिया। शव को डूंगरपुर अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया। वही आज बुधवार शाम तक शव मोर्चरी में रहा। आज बुधवार दोपहर बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया। इसके बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।