सागवाड़ा। गौ तस्करों पर कठोर कानूनी कार्यवाही करने की मांग को लेकर गौ रक्षक दल सागवाडा, बजरंग दल और सर्व सनातन जागरण मंच सागवाडा के प्रतिनिधियों ने एसडीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौपा।
गौ रक्षक दल सागवाडा, ‘बजरंग दल और सर्व सनातन जागरण मंच सागवाडा के प्रतिनिधियों ने एसडीम के नाम तहसीलदार आस्था रानी बामनिया को सौपे ज्ञापन में बताया कि सागवाडा सहित आसपास के क्षेत्र से प्राप्त सुचना के अनुसार अज्ञात लोग पिकप वाहन द्वारा घूमते पशु को उठा कर उसकी तस्करी कर बुचड खानो में बेच रहे है। बदमाश हमारे आस्था के प्रतिक महादेव के नंदी को बुचड खानों में बेच कर सनातन धर्म के अभिन्न अंग नंदी का मांस का आयात निर्यात किया जा रहा है।
ज्ञापन के अनुसार गत 17 जून 2023 को रात करीब 2.28 पर अज्ञात वाहन द्वारा पादरा मोड़ रोड से घुमंतू पशु उठा कर ले जा रहा था। गौ रक्षक दल सागवाडा टीम फील्डिंग पर बेठी थी जैसे ही गाडी सांसद निवास स्थान के ठीक सामने एक और नंदी को टॉर्च से आखो से रोशनी कम कर गाड़ी में भरने की कोशिश कर रहे थे।
गौ रक्षक दल सागवाडा टीम मोके पर नंदी को उठाते देखते ही तस्कर भाग खड़े हुए। 4 घंटे की मशक्कत के बाद तेज रफ़्तार से जा रही अवेध गौ तस्करी वाहन में कुल 7 नंदी को डैयाणा गाँव से घाटा का गॉव तक कुल 7 अलग अलग जगह पर नंदी को चलती गाडी से निचे फेक दिया गया। जिसमे नंदी को गंभीर चोटे पहुची, जिसमे गौ रक्षक दल सागवाडा टीम अज्ञात वाहन का पीछा कर रहे थे । उसके बाद गौ रक्षक दल सागवाडा टीम द्वारा 6 नंदी को सम्मति गौ शाला लाया गया।
अज्ञात वाहन के खिलाफ सम्पूर्ण सनातन हिन्दू समाज, गौशाला प्रबंधक, गौ रक्षक दल टीम पूर्ण जोर उसका विरोध करती है। उक्त पिकप वाहन द्वारा जिले के गई गाँवो में नंदी और गौ वंश को पकड़ कर इनकी तस्करी करते आ रहे है। डूंगरपुर जिले के खेडा गाँव के सुचना के अनुसार वरसिंगपुर, नया गांव, सागवाडा गैस गौदाम से सरोदा रोड, पादरा वाया भासोर, कचरा घाटी निस्तारण केंद्र सागवाडा, आड़ीवाट मुख्य मार्ग, प्राइवेट बस स्टेण्ड, गामठवाडा सब्जी मार्केट जैसे विभिन्न इलाकों से तस्करी के लिए नंदी उठाए गए हैं।
ज्ञापन में जल्द ही इस वाहन के खिलाफ और इससे जुड़े 6 आरोपीयो जिसमे मुख्य ड्राइवर, ड्राइवर के पास वाली सीट पर बैठा खलासी उसके पीछे पिकप की बोडी पर बैठे 4 गौ तस्कर को जल्द से पकड़ कर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है। इस दौरान श्याम भट्ट, गौशाला संचालक वीरेंद्र सिंह राव, भूपेश पवार, योगेश रावल, पंकज पाटीदार, भाविक बुनकर सहित कई लोग मौजूद रहे।