सागवाड़ा/स्वास्थ्य विभाग की ओर से 27 दिसम्बर से हेल्थ मेले का आयोजन किया जाएगा। जिले के सभी 19 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) पर मेले लगेंगे। शिविरों में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की ओर से मरीजों की जांच कर उन्हें दवाइयां दी जाएंगी।
सीएमएचओ डॉ. अलंकार गुप्ता ने बताया कि विकसित भारत संकल्प भारत यात्रा के तहत गांवों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। शिविर में मरीजों की जांच कर उन्हें दवाइयां दी जा रही हैं। इसी कड़ी में अब प्रत्येक सप्ताह में हर बुधवार को स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाएगा। 27 दिसंबर से शिविर लगाएं जाएंगे। जिले के सभी 19 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य मेले लगेंगे। जिसमें डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज और सागवाड़ा अस्पताल के स्पेशलिस्ट डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे।
सीएमएचओ डॉ. अलंकार गुप्ता ने बताया कि शिविर में गायनिक, डेंटिस्ट के साथ ही फिजिशियन डॉक्टर मरीजों की जांच करेंगे। मरीजों की दवाइयां दी जाएगी। वहीं भर्ती करने वाले मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जाएगा। ऐसे मरीज जिनका इलाज हायर सेंटर पर करवाना है। उन्हें डूंगरपुर और सागवाड़ा अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जाएगा। सीएमएचओ ने बताया कि महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को इलाज में मदद मिलेगी।