सागवाड़ा । राणा पूजा की जन्म जयंती पर गुरुवार को भारतीय ट्राइबल पार्टी के जिलाध्यक्ष चुन्नीलाल डामोर के नेतृत्व में रैली निकाली गई। जिलाध्यक्ष डामोर ने बताया कि राणा पूजा भील ने मेवाड़ में महाराणा प्रताप को मुगलों से जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की थी। आज भील समुदाय उनके कर्मों का ऋणी है। समाज को उनके पद चिन्हों पर चलने की आवश्यकता है।
वाहन रैली गलियाकोट के जसेला गांव से होते हुए बड़गी, खड़गदा, सागवाड़ा, गलियाकोट मोड, सागवाड़ा मुख्य चौराहा, मानकपुरा, आरा, गड़ा लालसिंग, गड़ा झूमजी सरोदा, नवा टापरा, कराड़ा, पाड़वा, कोकापुर, चारवाड़ा, टामटिया, वरदा, बिलिया बड़गामा, ओबरी, गाटा का गांव होकर बडगी में सभा के रूप में परिवर्तित हुई। रेली के दौरान सागवाड़ा चौराहे पर माल्यार्पण कर नगर के मुख्य गोल चौराहा पर राणा पूंजा भील की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया।