सागवाड़ा। इण्डियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट व वागड़ पत्रकार संघ ने माउंट आबू में पत्रकार पर हुए हमले के विरोध ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार गोगाराम मीणा को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में बताया कि 1 जुलाई 2025 को माउंट आबू में घटित एक अत्यंत निंदनीय और लोकतंत्र को शर्मसार करने वाली घटना ने समस्त प्रदेशवासियों को स्तब्ध कर दिया। पत्रकार हरिपाल सिंह उखरड़ा पर नगरपालिका के निलंबित कर्मचारियों द्वारा न केवल योजनाबद्ध हमला किया गया, बल्कि गाली-गलौज और मारपीट जैसी घटनाएं भी की गई।
पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तभ है और उस पर किया गया यह हमला न केवल व्यक्ति विशेष पर बल्कि स्वतंत्र पत्रकारिता एवं अभिव्यक्ति की आज़ादी पर हमला है। इससे पूरे पत्रकार समाज और जनसामान्य में भय एवं आक्रोश व्याप्त है। इस कायराना हमले की कड़ी निंदा करते हैं। पत्रकारों ने ज्ञापन देकर हमले के सभी दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर गंभीर धाराओं में अभियोग दर्ज कर सख्त से सख्त सजा देने की मांग की।
इस मौके पर आईएफडब्ल्यूजे के प्रदेश प्रतिनिधि गुणवंत कलाल, जिलाध्यक्ष मयंक शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रेश व्यास, वरिष्ठ पत्रकार अमरीश त्यागी, ललित जैन, राकेश खींची, राजू भाई बर्तनवाला, विनोद भट्ट, राजेश पटेल, कुलदीप सिंह, जय रावल सहित पत्रकार मौजूद रहे।