राजस्थान और गुजरात में चोरी करने वाला 15 हजार का ईनामी मुख्य शातिर जंगलों से पकड़ा, 12 साल की उम्र से चोरी करने लगा, 14 वारदाते कबूली

सागवाड़ा। थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह के मुख्य सरगना को गुजरात बॉर्डर पर जंगलों से गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले 4 सालों से फरार था। उस पर पुलिस ने 15 हजार रुपए का इनाम रखा था। गिरफ्तार आरोपी ने गुजरात और राजस्थान में चोरी की 14 वारदाते कबूली है।

डीएसपी विक्रम सिंह ने बताया की एसपी कुंदन कांवरिया के निदेशानुसार सागवाड़ा क्षेत्र मडकोला निवासी अरविंद डामोर 12 वर्ष की उम्र से ही चोरी की वारदातें करता आ रहा है। अरविंद के खिलाफ डूंगरपुर जिले के विभिन्न थानों में चोरी के कई केस दर्ज है। अरविंद सागवाड़ा क्षेत्र के 6 केस और न्यायालय के एक स्थाई वारंट में 4 साल से वांछित चल रहा था। पुलिस ने आरोपी अरविंद पर 15 हजार रुपए का इनाम भी रखा था।

पुलिस को सूचना मिली कि अरविंद इन दिनों गुजरात में रहता है। शराब पीने की लत के चलते अक्सर राजस्थान और गुजरात के बॉर्डर पर मांडली गांव में आता जाता रहता है। जिस पर पुलिस टीम ने घेरा डालकर मांडली के जंगलों से अरविंद को दबोच लिया। अरविंद ने पुलिस पूछताछ में गुजरात और डूंगरपुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में चोरी की 14 वारदाते कबूल कर ली है। डीएसपी विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपी से पूछताछ कर रही है। जिसमे और भी वारदाते खुल सकती है।

सराहनीय कार्य करने वाली टीम:-
सागवाड़ा थानाधिकारी हरेन्द्र सिंह, चीतरी थानाधिकारी गोविन्द सिंह, एसआई सोमेश्वर, हैड कानि. सुरेश, हरी सिंह,भुपेन्द्र सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, ओबरी थाना से गोविन्द सिंह
धम्बोला थाना जीतमल

ये वारदाते कबूली
– मडकोला बस स्टेण्ड सागवाडा से रात्री के समय एफ.जेड.मोटरसाईकिल चुराना।
– रोशनी कॉलोनी सागवाडा से रात्री मे 02 मोबाईल व रूपये चुराना।
– पुर्नवास कॉलोनी सी ब्लॉक सागवाडा मे रात्री मे 02 मोबाईल व रूपये चुराना।
– पुर्नवास कॉलोनी सी ब्लॉक सागवाडा मे रात्री के समय स्प्लेण्डर मोटरसाईकिल चुराना।
– पुर्नवास कॉलोनी सी ब्लॉक सागवाडा मे रात्री के समय पल्सर मोटरसाईकिल चुराना।
– पुर्नवास कॉलोनी डी ब्लॉक कंसारा मंदीर के पिछे सुने मकान मे रात्री के समय चोरी करना
– पुर्नवास कॉलोनी डी ब्लॉक कंसारा मंदीर के पास रात्री के समय सुने मकान मे चोरी का प्रयास।
– पुर्नवास कॉलोनी सी ब्लॉक सागवाडा मे रात्री के समय घर के बाहर बांधा हुआ बकरा चुरा कर ले जाना।
– चितरी थाना सर्कल के निलकंठ महादेव मंदीर वांदरवेड मे मंदिर का ताला व दानपेटी तोडकर नकदी चुरा लेना एवं मंदिर मे लगा कांच तोड देना।
– धम्बोला थाना सर्कल के पीठ कस्बे मे मोटरसाईकिल चोरी करना।
– देहगाम गुजरात मे बस स्टेण्ड के पिछे रात्री के समय सुने मकान का ताला तोड कर नकदी एवं सामग्री चोरी करना।
– चिलुडा अहमदाबाद मे कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग के अंदर सोये मजदुरो के मोबाईल चोरी करना।
– नरोडा अहमदाबाद मे सुने मकान मे रात्री के समय ताला तोड कर 22 हजार रूपये नकद व अन्य सामग्री चुराना।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!