डूंगरपुर। जिले के दोवडा थाना क्षेत्र के बोर तलाई गांव में एक युवक के खेत में लौटते समय तार गिरने से करंट लगने से मौत का मामला सामने आया है। पीडित के परिजनों ने डिस्कॉम की लापरवाही मानते हुए सख्त कार्रवाई करने की मांग की। शव को जिला अस्पताल मोर्चरी से पोस्टमार्टम कराकर परिजन ले गए।
दोवडा पंचायत समिति के अंर्तगत हथाई ग्राम पंचायत के बोर का तालाब गांव के एक युवक अपनी बहन के साथ खेतों से वापस घर लौट रहा था। जहां पर कम उचाई वाले तार को छूने से मौत हो गई। गांव के गला कटारा उम्र 48 साल ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसका छोटा भाई सवजी कटारा उम्र 44 साल अपनी बहन कंकू देवी के साथ 18 जुलाई को खेतों में काम करने गया हुआ था।
शाम को लौटते समय बिजली के पोल से तार टूटकर सवजी के उपर गिर गया। जिसके कारण सवजी गंभीर झुलस गया। ग्रामीणों ने डिस्कॉम के लाइनमेन को फोन करके सप्लाई बंद कराई। इसके बाद गंभीर अवस्था में सवजी को डूूंगरपुर जिला अस्पताल लेकर आए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि डिस्कॉम दोवडा के अधिकारियों को कई बार सूचना देने के बावजूद खेतों से ढीले तारों को ठीक नही किया गया था। इसके कारण अचानक वॉयर टूट कर गिर गया। उन्होंने लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।