सागवाड़ा। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को सकल दिगम्बर जैन समाज सागवाड़ा एवं पुनर्वास कॉलोनी की ओर से आयोजित आर्यिका विचित्रा श्री माताजी की विनयांजलि सभा में शिरकत की।
सकल दिगम्बर जैन समाज सागवाड़ा एवं पुनर्वास कॉलोनी की ओर से आर्यिका विकाम्याश्री माताजी के सान्निध्य में विचित्रा श्री माताजी की विनयांजलि सभा का आयोजन अतिशेय क्षेत्र योगीन्द्र गिरी के सभागार में हुआ।
समाज के श्रेष्टीजनों के चित्र अनावरण के बाद सागवाड़ा जैन समाज के सेठ महेश नोगामिया ने स्वागत उद्बोधन दिया। इस अवसर पर 18 हजार दशा हूमड़ दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष दिनेश खोड़निया ने कहा कि माताजी ने हमेशा मेहमान एवं संतों को भोजन करा कर पूण्य कमाया है तथा अब सभी परिवारजन उनके बताए हुए मार्ग पर चलकर लोगों की सेवा में जुटे हुए हैं।
उन्होंने माताजी की स्मृति में समाज के जूना मंदिर एवं नया मंदिर सहित सभी मंदिरों के लिए 51- 51 हजार रुपया देने की घोषणा की। खोड़निया ने सन्त भवन के लिए 2.51 लाख, समाधिस्थल के पास का क्षेत्र विकसीत करने के लिए 11.11 लाख रुपए, उनके पुत्र आदिश खोड़निया ने 51 जोड़ो को सम्मेद शिखर की यात्रा कराने, पांच कन्याओं की शादी करवाने एवं हूमड़ शिक्षण संस्थान में डॉम पांडाल के लिए 31.31 लाख रुपए देने की घोषणा की।
सभा में धौलागढ़ के महंत प्रकाशनाथ महाराज, अर्णव कोठारी, मोहनलाल पिन्डारमिया, सुरेश संघवी, बसंतलाल सर्राफ, सुरभि खोड़निया, असरार अहमद, बलवन्त बल्लू, गायत्री परिवार के भूपेन्द्र पण्ड्या, अश्विन बोबड़ा, जैनुद्दीन मांडव सहित कई समाजजनों ने शाब्दिक विनयांजलि दी। खोड़निया परिवार के युवाओं ने भुरीबाई रतनलाल खोड़निया की स्मृति में विनयांजलि दी। मुनि पुलकसागर महाराज के संदेश का वाचन किया गया।
विनयांजलि सभा में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पहुंचकर आर्यिका विचित्राश्री माताजी के चित्र पर पुष्पांजलि भेंट अर्पित की। इस दौरान प्रभुदास धाम रामद्वारा के सन्त उदयराम महाराज, पूर्व मंत्री रामलाल जाट, पूर्व सांसद ताराचन्द भगोरा, अर्जूनलाल बामणिया, नानालाल निनामा, असरार अहमद, विधायक गणेश घोघरा, ललित पंचाल, डायालाल पाटीदार, कीर्ति कुमार शाह, वैभव गोवडिय़ा, अनिल सुथार, विजयकुमार जैन, डा. रविन्द्र मेहता, मनीष जैन, रमेश पंड्या, हितेंद्र जैन, जीवनलाल पाटीदार, जयंतीलाल मोची, संजय जैन परतापुर, हरीश सोमपुरा, कपिल भट्ट, मितेश जैन, अशोक जैन, नागेन्द्रसिंह, वेलचंद पाटीदार, केसरीमल शाह, बदामीलाल खोड़निया, नरेंद्र, सन्तोष खोड़निया, अमित, हिमांशु, हिरेन, आदिश, विवेक खोड़निया ने भाग लिया। संचालन राजेश जैन कॉलोनी ने किया।
टामटिया में किया गहलोत का स्वागत:
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के टामटिया पहुंचने पर मंडल अध्यक्ष सुरेश चंद्र जोशी और विधायक प्रत्याशी व सरपंच संघ के अध्यक्ष कैलाश रोत के नेतृत्व में बस स्टैंड पर ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। गहलोत को पगड़ी और फूल मालाएं पहनाकर गांव में मोरन नदी पर पुलिया बनाने के लिए बजट के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर गांव के विभिन्न समाजों की प्रतिनिधि मौजूद रहे।
गलियाकोट मोड पर कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के शनिवार को सागवाड़ा पहुंचने पर गलियाकोट मोड पर कांग्रेस के नगर अध्यक्ष ललित पंचाल व ब्लॉक अध्यक्ष धीरज मेहता सहित कांग्रेस के कई पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सूत की माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने अशोक गहलोत जिंदाबाद के नारे भी लगाए।