सागवाड़ा। गणेश चतुर्थी पर मंगलवार को भगवान गजानन की प्रतिमा स्थापना के साथ ही क्षेत्र में गणेशोत्सव प्रारंभ हो गया।भक्तों ने पूजा आराधना की। मंदिरों में विशेष अनुष्ठान हुए। गणपति प्रतिमा का पीतल व रजत पानियों के साथ मनोहारी शृंगार किया।
घरों में भी पूजा स्थल पर रखे गणेश सहित घर के सभी दरवाजों के चौखट पर पानिये लगाए गए। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में गणेश मंदिरों, पांडालों और घरों में विघ्नहर्ता की प्रतिमाएं विराजित की गई। शहर के रोकड़िया गणपति मंदिर, श्री गणेश मंदिर (मोचीवाड़ा) सहित अन्य मदिरों में आकर्षक सजावट तथा झांकियां सजाई गई। शाम ढलते ही दर्शनार्थियों की रेलमपेल शुरू हो गई। सामाजिक तौर पर हो रहे आयोजनों में युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
शहर के मांडवी चौक पर सार्वजनिक गणेश मंडल की ओर से पण्ड़ित जयदेव शुक्ला के मंत्रोच्चार के बीच पीयूष नेमा तथा बंधु पाठक ने पूजा अर्चना के साथ अष्ठ धातु की प्रतिमा विराजित की। गामोठवाड़ा,खटीकवाड़ा, परमारवाड़ा, हरिजन बस्ती, पोल का कोठा, गर्ग बस्ती, वेदो का ढाला, सुथारवाड़ा, पुनर्वास कॉलोनी सहित कई स्थानों पर भक्ति भाव से विध्रहर्ता भगवान गणेश की स्थापना कर पूजा अर्चना की गई।