सागवाड़ा। एआईसीसी के राष्ट्रीय सचिव और राजस्थान कांग्रेस के सह प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौड़ डूंगरपुर जिले के दौरे पर हैं। सह प्रभारी वीरेन्द्र सिंह राठौड़ सागवाड़ा पहुंचे। उन्होंने कांग्रेस के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं का मन टटोला। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत को लेकर रणनीति बनाई।
राजस्थान कांग्रेस के सह प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौड़ अपने दौरे के तहत सागवाड़ा पहुंचे, जहां पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान सह प्रभारी राठौड़ ने सागवाड़ा डाक बंगले में कांग्रेस के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष वल्लभराम पाटीदार, सागवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष धीरज मेहता, नगर अध्यक्ष ललित पंचाल, ब्लॉक अध्यक्ष रोहित पाटीदार सहित पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष, सरपंच, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य और सागवाड़ा विधानसभा सीट से दावेदार मौजूद रहे।
इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से चुनावों को लेकर चर्चा की। जिसमें सह प्रभारी ने जीते हुए और हारे हुए सभी जनप्रतिनिधियों से वन टू वन बातचीत कर चुनावों में जीत के बारे में सवाल किए। विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं का मन टटोला। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत को लेकर रणनीति बनाई। उन्होंने कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कांग्रेस की जीत पक्की करने के लिए कहा।