सागवाड़ा थाना पुलिस ने अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेठाना गांव के पास एक ट्रेलर जब्त किया है, जिसमें क्वार्ट्ज पत्थर भरे हुए थे। ट्रेलर में पत्थरों के परिवहन से जुड़े कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले।
थानाधिकारी मदनलाल खटीक ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान गुजरात नंबर का ट्रेलर रोका गया, जिसमें बिना रवन्ना के क्वार्ट्ज पत्थर मिले।
पुलिस ने ट्रेलर चालक, बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के डेडली निवासी 24 वर्षीय राजकुमार को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि पत्थर गुजरात तस्करी के लिए ले जाए जा रहे थे।
पुलिस ने मामले की सूचना खान विभाग को दे दी है और विभाग द्वारा जल्द जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।
Related Posts:
संतो के सानिध्य से ही ज्ञान संभव – शास्त्री, सार्वजनिक कुएं का होगा लोकार्पण
तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, इलाज के दौरान युवक की मौत, मामला दर्ज
सागवाड़ा क्षेत्र में बढ़ी ठिठुरन, घना कोहरा छाने से सड़कों पर छाया रहा सन्नाटा
आंतरी वनक्षेत्र के उपला घरा नोकना में पैंथर ने हमला कर तीन लोगों किया घायल
डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।
जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

