सागवाड़ा। आसपुर रोड पर सोवारों का डूंगरा क्षेत्र में बने एकलव्य भील समाज के नोहरे के पास खुला नाला होने से हादसे का अंदेशा बना हुआ है। नोहरे के पास गंदे पानी का नाला ढका हुआ नहीं होने से समाज जनों को धार्मिक और सामाजिक आयोजनों के वक्त परेशानी का सामना करना पड़ता है। समाज के राजेश अहारी समेत नागरिकों ने बताया कि नोहरे से सटकर खुला नाला बनाया हुआ है। नाले पर पत्थर रखकर या आरसीसी से ढंक कर बंद भी नहीं किया गया है।
ऐसे में सामाजिक आयोजन के वक्त छोटे-छोटे बच्चों और महिलाओं के साथ हादसा होने का डर रहता है। जिससे नोहरे के दरवाजे बंद रखने पड़ते हैं। इसके अलावा खुले नाले की वजह से बदबू भी आने से सामाजिक आयोजनों के वक्त लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है। आसपुर रोड पर कला राठौड़ मंदिर से लेकर सोवारों का डोगरा नुक्कड़ तक का घरों से निकलने वाली नालियों का पानी इसी नाले से होकर आगे जाता है। गंदे पानी को मसानिया तालाब में मिला दिया गया है, इसकी अलग से निकासी की भी कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे में आसपास के लोग तालाब का पानी प्रदूषित होने से भी नाराज हैं।