सागवाड़ा थाना पुलिस ने थाना इलाके से चोरी हुए 9 गधे चित्तौड़गढ़ के कपासन से बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने इसके साथ ही गधे चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं, चोरी के फरार 2 आरोपियों की तलाश कर रही है। आरोपी जिस पिकअप में गधों को लेकर गए थे, पुलिस उसी को खोजते हुए आरोपियों तक पहुंची।
सागवाड़ा थानाधिकारी प्रभुलाल ने बताया कि मालाराम पुत्र केवजी रेबारी निवासी अरजी आहोर जिला जालोर ने 18 नवंबर को गधे चोरी होने का मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट में बताया कि वह और उसका भाई सेवराराम रेबारी 8 महीने से भेड़ चराते हैं। सामान उठाने के लिए रेवड़ के साथ गधे भी रखते हैं।
सागवाड़ा के गोवाड़ी गांव में जोधपुरा के पास डेरा डालकर भेड़े चराते हैं। 17 नवंबर को भेड़ों के साथ ही गधे भी चरने के लिए गए थे, लेकिन गधे दूर निकल गए। शाम तक नहीं लौटै तो ढूंढने निकले। इस दौरान रास्ते से गुजर रहे लोगों ने बताया कि भीमदडी गांव के पास कुछ लोग पिकअप में गधे भरकर ले जा रहे थे। जिस पर पुलिस ने गधे चोरी का केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।
इस दौरान मांविता गांव के मणिलाल ने गधे पिकअप में भरते हुए देखने की बात बताई। वहीं, एक वीडियो भी पुलिस को दिया। पुलिस ने वीडियो में दिखाई दे रही पिकअप की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान पिकअप ड्राइवर को डिटेन कर पूछताछ की तो उसने गधे भरकर सलूंबर के पास छोड़ना बताया। पुलिस छानबीन करते हुए सलूंबर और फिर चित्तौड़गढ़ के कपासन पहुंची। जहां कालबेलिया परिवार के लोग गधे रखते हैं।
पुलिस ने मामले में राजू पुत्र हीरालाल कालबेलिया को गिरफ्तार किया। आरोपी ने गधे चोरी की वारदात कबूल कर ली। उनके कब्जे से 9 गधे बरामद कर लिए। वहीं, मामले में फरार 2 आरोपियों की तलाश की जा रही है।