खटीक में समाज हित के कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
डूंगरपुर। शहर के पुराना बाजार स्थित खटीक समाज के नोहरे में खटीक समाज के सदस्यों द्वारा खटीक समाज विकास संस्थान का गठन कर रजिस्ट्रेशन कराकर बैंक में खाता खोलने पर सहमति बनी व समाज की नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया।
खटीक समाज के नवयुवक मंडल के अध्यक्ष अशोक चौहान ने बताया कि खटीक समाज में आपसी समरसता, सामाजिक कुरीतियों, शैक्षणिक उत्थान पर परिचर्चा हुई। उन्होंने कहा कि खटीक समाज आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक क्षेत्र में अत्यंत पिछड़ा हुआ है। समाज के लोग परंपरागत पुस्तेनी विभिन्न कार्य कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। उपरोक्त समस्त कार्य अत्यंत अल्प आय के हैं जिससे परिवारों का पूर्ण रूप से भरण पोषण भी नहीं हो पाता है।
नौकरीया सीमित रह गई है। शिक्षा के अभाव में हमारा समाज पूर्ण रूप से राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से कोसों दूर है। आज समाज के सभी सदस्यों के बीच खटीक समाज विकास संस्थान का गठन कर समाज के लोगों को राज्य सरकार की कल्याणकारी योजना का लाभ मिल सके, जिसको लेकर समाज के विकास उत्थान हेतु खटीक समाज विकास बोर्ड के गठन पर सहमति बनी ताकि समाज का विस्तार हो सके और समाज अग्रणी पंक्ति में पहुंचे।
खटीक समाज विकास संस्थान कार्यकारिणी के अध्यक्ष नाथूजी चौहान, महासचिव अशोक कुमार चौहान, कोषाध्यक्ष दिनेश खोईवाल, संगठन मंत्री चंपालाल डेमारा देवल, सह संगठन मंत्री कन्हैयालाल डेमारा, सांस्कृतिक मंत्री कमलेश चौहान, शैक्षणिक मंत्री रामचंद्र डेमारा, प्रचार – प्रसार मंत्री जगदीश चौहान, सह सचिव बदामीलाल चौहान, उपाध्यक्ष भंवर खोईवाल, उपाध्यक्ष बदामीलाल चौहान, उपाध्यक्ष रामचंद्र, उपाध्यक्ष रामलाल, उपाध्यक्ष अमृतलाल भलवाड़ा को मनोनीत किया गया। कार्यक्रम में समाजजन के सभी लोग मौजूद रहे।