सागवाड़ा। टैक्स बार एसोसिएशन-राजस्थान के अध्यक्ष एडवोकेट डॉ. उमराव सिंह ने एडवोकेट ललित पंचाल सागवाड़ा को संगठन के प्रतिनिष्ठा व सक्रियता को देखते हुए उदयपुर संभाग का संयोजक नियुक्त किया। ललित पंचाल डूंगरपुर जिले के वरिष्ठ टैक्स सहलाकर हैं।
ललित पंचाल पूर्व में डूंगरपुर जिला टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके है साथ ही वर्तमान में राजस्थान कर सलाहकार संघ के राजस्थान कार्यकारिणी के कार्यकारिणी सदस्य व आल इण्डिया फ़ेडरेशन ऑफ़ टैक्स प्रेकटीशनर के आजीवन सदस्य है। ललित पंचाल को उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, सलूम्बर, भीलवाड़ा के टैक्स एडवोकेट को संगठित करने के निर्देश दिए गए है
इस नियुक्ति पर जिले के वरिष्ठ टैक्स सलाहकार एडवोकेट हेमन्त बी जैन, चंद्रशेखर जोशी, कमलेश शाह, रजनीश गुप्ता, मुकेश जैन, जगदीश जोशी, राजेश पाटीदार, निमेश जैन, अनिल पंचाल, नरेद्र तिलोत, जयेश जोशी, मनोज पंचाल, सीए प्रियंका जैन, निलेश सिंघवी, प्रहलाद शर्मा, राजेन्द्र जैन, रजत जैन, श्रेणिक जैन, प्रवीण तिलोत, सुभाष कलाल, भूपेन्द्र जैन सहित सभी एडवोकेट व चार्टर्ड एकाउंटेंट ने हर्ष व्यक्त किया व नियुक्ति का स्वागत करते हुए ललित पंचाल कों बधाई दी ।