गामठवाडा रोड पर हिलटॉप और गलियाकोट रोड पर हाण्डी ढाबा पर पिलाई जा रही थी शराब, दोनों ढाबों के संचालक मौके से फरार
सागवाडा। पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन की जनसुनवाई में जब लोगों ने अवैध शराब को लेकर शिकायत की तो सागवाडा पुलिस ने सख़्ती दिखाते हुए अवैध ढाबों पर कार्रवाई की है। पुलिस की ओर से दर्जफिर में बताया गया है कि कैसे गामठवाडा और गलियाकोट मार्ग पर शरब के अवैध ढाबे संचालित हो रहे हैं।
गश्त के दौरान जब पुलिस गामठवाडा पहुंची तो यहां हिलटॉप ढाबा में ढाबा संचालक द्वारा ग्राहकों को शराब परोसी जा रही थी। ढाबे में बनी बांस की झोपडियों में एक व्यक्ति द्वारा अन्दर बैठे ग्राहकों को शराब परोसी जा रही थी। हालाँकि पुलिस की भनक लगते ही ग्राहक भाग गये व परोसने वाला व्यक्ति भी भाग गया।
संचालक राजु पिता रूपसी पाटीदार निवासी टामटिया का बताया जा रहा है। ढाबे से 1 पव्वा रॉयल क्लासिक व्हीस्की का आधा भरा होकर पडा हुआ और एक कोल्ट क्लासीक सुपीरियर स्ट्रोंग बीयर आधी भरी होना पायी गई। ढाबे में फ्रीज के पास 7 कोल्ट क्लासीक सुपीरियर स्ट्रोंग बीयर, 6 पव्वा रॉयल क्लासिक व्हीस्की, 4 एमसीडी के क्वाटर होना पाया गया।
इधर, गलियाकोट रोड पर भी हाण्डी ढाबा में ढाबा संचालक द्वारा बांस कि झोपड़ियों में एक व्यक्ति द्वारा अन्दर बैठे ग्राहकों को शराब परोसी जा रही थी। संचालक भागने वाले व्यक्ति की पहचान कल्याण सिंह पिता प्रताप सिंह शक्तावत निवासी वरदा होना बताया। तालाशी पर अंदर फ्रीज के पास 6 किंगफिशर स्ट्रोग बियर, 6 पव्वावाईट लेस व्हीस्की केहोना पाया गया।
और ये भी पढ़े :
सेकेंड ईयर स्टूडेंट ने फंदे से लटककर किया सुसाइड
Dungarpur News : बाइक की टक्कर से स्कूटी पर सवार महिला की मौत
सिर पर हथौड़ा मारकर की थी पत्नी की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार