चेन चोरी करने वाले पति-पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी की चेन बरामद
सागवाड़ा थाना पुलिस ने रोडवेज बस स्टैंड पर हुई चेन स्नेचिंग की वारदात का 24 घंटे के भीतर ही खुलासा करते हुए चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, उनके कब्जे से चोरी की गई चेन को भी बरामद कर लिया है। चेन स्नेचिंग की घटना में लिप्त दोनों आरोपी पति-पत्नी है जो पहले भी कई चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दे चुके है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
सागवाड़ा थानाधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रार्थी कौशल्या देवी पत्नी प्रवीण चंद्र भट्ट निवासी कानपुर थाना चितरी ने सागवाड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी जिसमें उसने बताया कि दिनांक 31 जनवरी को प्रार्थी व उसकी दत्तक पुत्री कामिनी दोनों रिश्तेदार प्रशांत पुरोहित के यहां यज्ञोपवीत संस्कार कार्यक्रम में भाग लेकर लौट रहे थे इस दौरान सागवाड़ा रोडवेज बस स्टैंड पर दोपहर करीब 1:30 बजे प्रार्थी ने अपनी पुत्री कामिनी को बस में बिठाया तथा वह स्वयं बस के गेट पर खड़ी थी।
इसी दौरान अज्ञात बदमाश प्रार्थी के गले में पहनी 15 ग्राम की सोने की चेन भीड़ का फायदा उठाकर चोरी कर ले गए जिसकी आसपास में काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना स्तर पर टीम का गठन कर टीम द्वारा शहर में सीसीटीवी कैमरे चेक किये तथा संदिग्ध लोगों एवं घुमंतू लोगों की पहचान कर उनके डेरे चेक किये।
इस दौरान बाबूलाल पुत्र डालचंद नाथ जोगी एवं लक्ष्मी उर्फ सुंदरी पत्नी बाबूलाल जोगी निवासी कड़ियालोचिंग पुलिस थाना गोगुंदा जिला उदयपुर को डिटेन कर थाने पर लाकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की तो आरोपियों ने घटना को करना स्वीकार किया जिस पर दोनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सोने की चेन को बरामद किया। सागवाड़ा थानाधिकारी मदनलाल खटीक ने बताया कि चेन स्नेचिंग की वारदात में लिप्त दोनों आरोपी पति-पत्नी है जो पूर्व में भी चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
आरोपी दंपति भीड़भाड़ वाले स्थान, बाजार, मेले, बस आदि में जाकर महिलाओं के गले में पहने चैन को आरोपी लक्ष्मी कटर मशीन से कट लगाकर नीचे गिरा देती है तथा उसका पति बाबूलाल चैन को उठाकर चला जाता है। आरोपी दम्पति पूर्व में भी कई लोगों के साथ इस प्रकार की चेन स्नेचिंग की वारदात कर चुके हैं। आरोपी लक्ष्मी के खिलाफ पूर्व में पुलिस थाना चितरी एवं धम्बोला में भी चेन स्नेचिंग के प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है।