डूंगरपुर। राज्य सरकार की अतिमहत्वपूर्ण योजना वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2025 का संचालन प्रारंभ हो चुका है। विभाग द्वारा जारी योजना देवस्थान विभाग की वेबसाईट पर प्रदर्शित की गई हैं।
चरणबद्ध क्रियान्चिति के तहत विभाग की वेबसाईट पर दिनांक 18 जुलाई 2025 से 10 अगस्त 2025 तक ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे है। अगली कड़ी में अगस्त माह के अंत तक जिला स्तर पर जिला स्तरीय समिति द्वारा लॉटरी से मुख्य, प्रतिक्षारत एवं अतिरिक्त प्रतिक्षारत आवेदकों का चयन किया जाना है। चयन पश्चात आगामी माह में चयनित यात्रियों की यात्राएं प्रारम्भ की जावेगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश चन्द्र धाकड़ ने बताया कि प्रक्रिया एवं व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित उपखण्ड, तहसील, पंचायत समिति एवं ग्राम स्तर पर योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करे ताकि अधिकाधिक पात्र लोगों को इस योजना का लाभ मिल सके।