डूंगरपुर जिले के सुराता गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव को दुकान के तहखाने में दफना दिया। आरोपी 6 दिन बाद खुद थाने पहुंचा और पुलिस को पूरी वारदात कबूल कर ली।
पुलिस के अनुसार, सुराता गांव निवासी अरविंद रोत 33वर्षीय की पत्नी चेतना 30वर्षीय बार-बार अलग-अलग लोगों के साथ घर से भाग जाया करती थी। इससे परेशान होकर आरोपी ने 27 सितंबर की रात पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद उसने अपनी दुकान के तहखाने में गड्ढा खोदकर शव को दफना दिया।
आरोपी ने 3 अक्टूबर की सुबह चौरासी थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया और बताया कि उसने पत्नी की हत्या कर शव को तहखाने में छिपा दिया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भारी सुरक्षा के बीच शव को बाहर निकाला।

घटना के दौरान मृतका के पीहर और ससुराल पक्ष के बीच घंटों वार्ता चली। हालात बिगड़ने से रोकने के लिए 4 थानों की पुलिस तैनात की गई। आखिरकार समझाइश के बाद शव को तहखाने से बाहर निकालकर डूंगरपुर जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया।
पुलिस ने बताया कि महिला 20 सितंबर को भी किसी के साथ भाग गई थी। बाद में पति उसे 27 सितंबर को घर लेकर आया। लेकिन उसी रात हत्या कर दी। दंपत्ति का एक 5 साल का बच्चा भी है।