सागवाड़ा/पेरेंट्स प्राईड स्कूल भीलूड़ा में सनातन संस्कृति में तुलसी के पौधे को पूजनीय और शुभ माना जाता है। आधि-व्याधि हरा नित्यं, तुलसी त्वं नमोस्तुते। इस पंक्ति को चरितार्थ करने पेरेंट्स प्राईड स्कूल भीलूड़ा में कक्षा 10 की छात्राओं द्वाराअभिष्ट फलों की प्राप्ति हेतु विशेष तुलसी पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। तुलसी पौधे का दीप प्रज्वलन, तिलक, पुष्प हार और चुनरी ओढ़ाने के बाद सामुहिक आरती की गई।
शास्त्रों के अनुसार जिस घर में विष्णु प्रिया तुलसी का वास होता है, वहां आध्यात्मिक उन्नति के साथ सुख शान्ति और आर्थिक समृद्धि स्वत: होती है एवं वह घर तीर्थ समान पवित्र होता है।
कार्यक्रम में निदेशक दीपक पंड्या, प्रधानाचार्य अमित पण्ड्या, दीपक व्यास, प्राण शंकर जोशी और कोर्डिनेटर ललित उपाध्याय उपस्थित रहे। जिग्नेश पण्ड्या ने मंत्रोच्चार द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना करवाई।
प्राण शंकर जोशी ने तुलसी पूजन की आवश्यकता और महत्व के बारे बताते हुए आग्रह किया कि 25 दिसम्बर को घर घर तुलसी पुजन कर तुलसी दिवस के रूप में मनाया जाये।