सागवाडा। सागवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव रंगथोर सीमा पर डूंगरपुर-सागवाडा हाईवे के समीप एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। जिससे वहां लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। मौके पर पहुंची ओबरी थाना व सागवाडा थाना पुलिस मौके पर पंहुची और पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए उपजिला अस्पताल भेज दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार युवक की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका है। युवक का नाम संजय पुत्र गटुलाल खांट निवासी रंणथौर बताया जा रहा है।
ये भी पढ़े : कहीं आपके नाम से तो नही चल रहा फ़र्जी सिम? सरकार ने जारी किया वेबसाइट अभी करें चेक, एक क्लिक मे हो जायेगा बंद
वीडियो 👇
ये वीडियो भी देखे