साबला थाना पुलिस ने एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर ऑनलाइन लड़कियां उपलब्ध करवाने की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी का मोबाइल भी जब्त किया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है।
साबला थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान ने बताया कि मुखबिर के जरिए पचलासा बड़ा गांव के तालाब के पास एक युवक द्वारा मोबाइल के जरिए एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर ऑनलाइन लड़कियां उपलब्ध करवाने की ठगी करने की सूचना मिली थी। सूचना पर साबला थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मौके से पचलासा बड़ा निवासी नाथूलाल पुत्र गौतम पाटीदार को डिटेन किया।
उसके मोबाइल को जब्त करते हुए जांच की गई। जिसमें एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर लोगों से ठगी कर रुपए वसूलने की जानकारी थी। जिस पर पुलिस ने नाथूलाल पाटीदार को गिरफ्तार किया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
ऐसे करते थे ठगी पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि लोकेंटो वेबसाइट पर लड़कियों की फोटो डालकार विज्ञापन डलवाते थे। डाले गए विज्ञापन को देखकर ग्राहक झांसे में आकर सौदेबाजी करते हैं। जिसमें आरोपी लड़की उपलब्ध नहीं करवाते थे और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने पर रुपए उनके ऑनलाइन खाते में आ जाते हैं। ग्राहक शर्म के मारे कोई कानूनी कार्रवाई भी नहीं करवाते थे।