पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में सीमलवाड़ा रहा बंद, सर्व समाज ने किया जोरदार प्रदर्शन

सीमलवाड़ा/जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में सोमवार को सीमलवाड़ा कस्बा पूरी तरह बंद रहा। चैम्बर ऑफ कॉमर्स के आह्वान पर व्यापारियों ने दोपहर 12 बजे तक अपनी दुकानें बंद रखकर हमले के खिलाफ एकजुटता दिखाई।

सुबह से ही सीमलवाड़ा की बाजारें बंद रहीं और आमजन सड़कों पर उतर आए। सर्व समाज के सैकड़ों लोग मांडली तिराहे पर एकत्रित हुए और पाकिस्तान व आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान का झंडा जलाकर अपना गुस्सा जाहिर किया।

इसके बाद रैली के रूप में सभी लोग सीमलवाड़ा एसडीएम कार्यालय पहुंचे। वहां मानव श्रृंखला बनाकर शांति से विरोध दर्ज कराया गया। प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

ये वीडियो भी देखे

सीमलवाड़ा में लोगों का यह आक्रोश स्पष्ट रूप से दिखा रहा था कि देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है और कठोर कदम की अपेक्षा कर रहा है।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!