डूंगरपुर। जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 3 अलग – अलग मामलो में लंबे समय फरार चल रहे 3 टॉप टेन ईमानी बदमाशो को गिरफ्तार किया है। जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। तीनो बदमाशो पर पुलिस की ओर से 3 से 7 हजार रुपए का इनाम घोषित था।
डूंगरपुर जिले के कैलाश सोनी ने बताया की पुलिस ने 3 अलग अलग मामलो में 3 टॉप टेन बदमाशो को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया की पहला मामला शराब तस्करी से जुड़ा हुआ है। पुलिस ने 9 अक्टूबर 2023 को रतनपुर बोर्डर पर शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शराब से भरे एक ट्रक को पकड़ा था। वही एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वही एक अन्य आरोपी भीलवाड़ा निवासी सुरेश पुत्र गिरधारी लाल सालवी 8 माह से फरार चल रहा था।
पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए आरोपी सुरेश को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर 7 हजार रुपए का इनाम घोषित था। वही दूसरा मामला भी शराब तस्करी से जुड़ा है। 29 सितंबर 2023 को पुलिस ने शराब से भरी एक कार को पकड़ा था और 26 कार्टन शराब बरामद की थी। वही आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी कावलियादरा निवासी बाबूलाल गमेती की तलाश कर रही थी।
वही पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए 8 माह से फरार आरोपी बाबूलाल को गिरफ्तार कर लिया है। बाबूलाल पर भी 3 हजार रुपए का इनाम घोषित था । वही तीसरा मामला मारपीट से जुड़ा हुआ है। जिसमे 21 मार्च 2023 को प्रार्थी पिंटू ने भवाली निवासी विकाश और उसके अन्य साथियों पर मारपीट का मामला दर्ज करवाया था। मामले में पुलिस ने फरार आरोपी विकाश को भी आज गिरफ्तार कर लिया है। विकाश पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित था। वही तीनों आरोपी जिले के टॉप टेन अपराधियों में भी शामिल थे। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
और ये भी पढ़े :
जीप ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में बाइक सवार की हुई मौत, एक बच्चे सहित दो लोगो को आई मामूली चोट
डूंगरपुर : अफीम तस्करी के आरोपी को 1 साल का कठोर कारावास, 10 हजार जुर्माना
किशोरी ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
बजरी खनन पर रोक, सोमकमला बांध के बैक वाटर पहुंची टीम, बंद मिला खनन कार्य
बाप सांसद राजकुमार रोत की CM से मुलाक़ात चर्चा