डूंगरपुर साइबर थाना पुलिस ने ई-मित्र संचालक के खाते में 11 लाख रुपये की साइबर ठगी करने वाले एक और शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रदीप कलाल, जो हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर स्टे लेकर बच रहा था, अब पुलिस की गिरफ्त में आ गया है।
इस मामले में पुलिस पहले ही भावेश कलाल, विजेश कलाल और दीक्षित कलाल को गिरफ्तार कर चुकी थी। उनसे पुलिस ने एक लग्जरी कार, 34 एटीएम कार्ड, 12 सिम कार्ड, 6 मोबाइल फोन और 4 बैंक पासबुक सहित विदेशी परफ्यूम, घड़ियां और हुक्के बरामद किए थे।
बिलडी गांव निवासी अनिल कलाल ने 8 जनवरी को शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें बताया गया कि उनके चचेरे भाई भावेश कलाल ने लोन दिलाने के नाम पर उनके खाते में 11 लाख रुपये जमा करवाए थे। इसके बाद बैंक ने खाता फ्रीज कर दिया था।
थानाधिकारी गिरधारी सिंह ने बताया कि पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी देशभर में डिजिटल अरेस्ट, ई-ट्रेडिंग, ऑनलाइन जॉब और साइबर बुलिंग के नाम पर कई लोगों से ठगी कर चुके हैं। पुलिस अब आरोपी प्रदीप कलाल से और जानकारी जुटा रही है ताकि साइबर ठगी नेटवर्क का पूरा पर्दाफाश किया जा सके।