सीपी राधाकृष्णन देश के 15वें उपराष्ट्रपति होंगे, एनडीए कैंडिडेट को 452 वोट मिले, इण्डिया के बी सुदर्शन रेड्डी को 152 वोट से हराया

नई दिल्ली। सीपी राधाकृष्णन देश के 15वें उपराष्ट्रपति होंगे। एनडीए उम्मीदवार राधाकृष्णन को प्रथम वरीयता के 452 वोट मिले। वहीं इण्डिया कैंडिडेट सुदर्शन रेड्डी को प्रथम वरीयता के 300 वोट मिले। राधाकृष्णन ने 152 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। कांग्रेस ने एनडीए के 315 सांसदों के मतदान का दावा किया था, जिससे इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी को 15 वोट कम मिले।

बीआरएस और बीजेडी ने चुनाव में भाग नहीं लिया, जबकि राज्यसभा में बीआरएस के 4 और बीजेडी के 7 सांसद हैं। लोकसभा में इकलौते सांसद वाले शिरोमणि अकाली दल ने भी पंजाब में बाढ़ के चलते बोट डालने से इनकार कर दिया। धनखड़ ने 21 जुलाई को खराब सेहत का हवाला देकर उपराष्ट्रपति पद से अचानक इस्तीफा दे दिया था।

उनका कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा- उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष एकजुट रहा। हमारा प्रदर्शन सम्मानजनक रहा है। इण्डिया उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 40 प्रतिशत वोट मिले। जबकि 2022 के उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष को 26 प्रतिशत वोट मिले थे। अंकों में भाजपा भले जीती हो लेकिन वे उनकी नैतिक हार है। वैचारिक लड़ाई आगे भी जारी रहेगी।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!