बांसवाड़ा में दो व्यापारी लापता, परिजनों में मचा हड़कंप
बांसवाड़ा जिले के मोटागांव कस्बे में दो व्यापारी दोस्त सोमवार सुबह से लापता हो गए। मोटागांव निवासी हर्षित सेवक (ई-मित्र की दुकान संचालक) और सुरेश सोनी (किराना दुकान संचालक) पड़ोसी भी हैं। दोनों को साबला जाकर आने की बात कहकर घर से निकला गया था।
परिजनों के अनुसार, हर्षित सेवक ने दोपहर 2:38 बजे कॉल कर बताया था कि वह परतापुर से घर आ रहा है। शाम 5:30 बजे कॉल कर बताया कि पालोदा पेट्रोल पंप पर किसी काम से आया हूं। उसके बाद रात 8 बजे से उनका मोबाइल बंद मिला। वहीं सुरेश सोनी से शाम 07:23 पर उसके दामाद ने फोन पर बात की थी। उसके बाद से कोई संपर्क नहीं हो पाया।
अंतिम बार दोनों व्यापारी को पालोदा पेट्रोल पंप पर कार में देखा गया था। परिजन अब तक किसी सुराग की तलाश में लगे हैं और रो-रोकर बुरा हाल हैं।
मोटागांव थाना प्रभारी रामसिंह ने बताया कि तीन पुलिस टीमें गठित कर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं। व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष नीलेश कोठारी ने बताया कि बुधवार को कस्बे में सभी दुकानें बंद रखी गईं ताकि लोगों का ध्यान इस मामले पर जाए और सरकार कार्रवाई करे।