IRCTC : ट्रेन मे स्पा, जिम और लग्जरी सुविधाए, देखे “पैलेस ऑन व्हील्स” की शानदार तस्वीरे

Spa, gym and luxury facilities in IRCTC train

कोरोना महामारी के चलते पिछले दो साल से राजस्थान की लग्जरी ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स के पहिये रुके हुए थे लेकिन लंबे इंतजार के बाद शनिवार, 8 अक्टूबर को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसे एक बार फिर गांधीनगर (जयपुर) रेलवे स्टेशन से हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया! गहलोत ने कहा कि पैलेस ऑन व्हील्स शाही रेलगाड़ी पर्यटन के क्षेत्र में दुनिया मे एक मिसाल है.

Spa

पैलेस ऑन व्हील्स पिछले 40 सालों से चल रही है, जो कोविड के दौरान दो सालों तक रुकी रही, लेकिन इसका फिर शुरू होना शुभ संकेत है, जो आने वाले दिनो मे प्रदेश मे पर्यटन क्षेत्र में मजबूती लाएगा. ट्रेन की रवानगी से पहले मुख्यमंत्री ने पैलेस आन व्हील्स शाही ट्रेन की सुविधाओं की तारीफ की उन्होंने कहा कि शाही ट्रेन मे राजस्थान की विरासत और सांस्कृतिक परंपरा को देखकर देश-विदेश के पर्यटक रोमांचित हो जाते है. आइये जानते है, कितनी खास है राजस्थान की लग्जरी ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स

 

ये वीडियो भी देखे
Spa

इन जगहो का सफर

इस ट्रेन मे एक ट्रिप में 7 दिन और 8 रातों की होगी, जो यात्रियो को राजस्थान के अलग अलग पर्यटन स्थलो पर लेकर जाएंगे ये शाही ट्रेन 7 दिन में दिल्ली व आगरा के अलावा राजस्थान के खूबसूरत शहरो जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, जैसलमेर तथा भरतपुर की यात्रा कराती है

Spa

क्या-क्या सुविधाए ?

इस ट्रेन के कोच किसी होटल के लग्जरी कमरे से कम नहीं है. ट्रेन मे बने कमरो मे वो सभी सुविधाए होती है, जो एक होटल के कमरे मे उपलब्ध होती है. इसमें साधारण से लेकर डीलक्स कमरे तक की व्यवस्था है. जिसमे टीवी, इंटरनेट समेत तमाम सुविधाए मिलेगी

Spa

ट्रेन मे लग्जरी रूम के अलावा स्पा, सैलून और जिम की फैसिलिटी भी होती है! इसके अलावा रेस्टोरेंट, बार भी इस ट्रेन मे है. ट्रेन में बने 2 रेस्टोरेंट्स मे इंडियन फूड के अलावा राजस्थानी, मुगलाई, चाइनीज, थाई और मैक्सिकन फूड की रेंज उपलब्ध होती है

Spa

चलता फिरता महल है ये ट्रेन-इस ट्रेन के डिब्बे अलग अलग जिलो की खासियत को दर्शाते हैं और इन डिब्बो के नाम भी राजस्थान के शहरो के नाम पर रखे गए है

Spa

जैसे जोधपुर वाले डिब्बे मे जोधपुर शहर के प्रमुख पर्यटन और हेरिटेज साइट्स के फोटो और पेटिंग्स होती है कोच मे पर्यटकों को किसी राज परिवार के सदस्य की तरह फैसिलेटी दी जाती है

Spa

कितना किराया : अक्टूबर से अप्रेल तक चलने वाली इस यात्रा के लिए 1 इंसान को 69350 रुपये प्रति रात की कीमत अदा करनी होगी.

 

Spa

वही, अगर 2 लोग यात्रा कर रहे है तो 42340 रुपये प्रति रात की कीमत देनी होगी. अगर सुपर डिलक्स सूट की बात करे तो एक रात के लिए इसका किराया 113880 रुपये होगा.

dhanraj Jewellers

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!
92 lakh Indians in 6 countries of Middle East साइबर फ़्रॉड से बचने के लिए, ये उपाय अपनाए जा सकते हैं, जानिए क्या है? युवाओ में क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज देखने का जोश, देखना न भूले 10 वेब सीरीज Belly Fat कम करने के लिए सुबह नाश्ते में खाई जा सकती हैं ये चीजे विश्व रक्तदाता दिवस 2023 महत्व शायरी (वर्ल्ड ब्लड डोनर डे) | World blood donor day theme, quotes in hindi