डूंगरपुर। जिले के धम्बोला थाना पुलिस ने कस्बे में एक ज्वेलरी शॉप में हुई लाखों की चोरी का मंगलवार को खुलासा कर लिया है। पुलिस ने मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश के साथ गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
धम्बोला थानाधिकारी राकेश कटारा ने बताया कि 14 दिसम्बर को धम्बोला निवासी आशा पंचाल ने रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में बताया था कि 13 दिसम्बर की शाम को वह दुकान के ताले बंद कर घर के अंदर चले गए। घर दुकान के पीछे ही है। रात को चोरों ने मौका पाकर दुकान के ताले तोड़ दिए। चोर चांदी के जेवर से भरी एक तिजोरी चुराकर ले गए। तिजोरी में 10 किलो के चांदी के गहने थे। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
इस दौरान सोमवार रात को गश्त में एक टवेरा गाड़ी संदिग्ध दिखाई दी। जिसमें 6 लोग सवार थे। पुलिस ने उसका पीछा किया। कार सवार 4 लोग फरार हो गए। वहीं दो युवक को पुलिस ने मौके से दबोच लिया। पूछताछ करने पर दोनों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर ज्वेलरी शॉप में चोरी की वारदात कबूल कर ली। जिस पर पुलिस ने मंगलवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। पूछताछ में और भी वारदातें खुलने की संभावना है।
