Dungarpur News : तम्बाकू जागरूकता रैली निकालकर धूम्रपान के दुष्प्रभाव की दी जानकारी पोस्टर व रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन



डूंगरपुर, जिले में तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत तम्बाकू जागरूकता रैली को गैपसागर की पाल से सीएमएचओ डॉ. अलंकार गुप्ता व डॉ किशोरी लाल वर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में शामिल एएनएम प्रशिक्षण केंद्र की छात्राओं ने हाथों में बैनर- तख्तियां लेकर आमजन को धूम्रपान के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया।

रैली मुख्य मार्ग से होते हुए सीएमएचओ कार्यालय परिसर मे समाप्त हुई। रैली के दौरान छात्राओं को सीएमएचओ डॉ. अलंकार गुप्ता ने धुम्रपान के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि तम्बाकू के सेवन से होने वाले कैंसर, ह्दयघात, लकवा, फैफडों की बीमारी व अस्थमा आदि बीमारियां होती है। उन्होंने बताया कि तम्बाकू ने कई परिवारों को बर्बाद कर दिया है, तम्बाकू सेवन करने वालों के साथ-साथ आस-पास में रहने वालो पर भी अपना दुष्प्रभाव डालती है, ऐसे में हम सब इसके नशे से दूर रहे तो ही बचा जा सकता हैं।

नुक्कड नाटक, पोस्टर, स्लोग्न व रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन-
गेपसागर की पाल पर एएनएम द्वितीय वर्ष की छात्राओं द्वारा तम्बाकू मुक्त होकर स्वस्थ जीवन को अपनाओ के बारे मे नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। आयोजित किया गया, इसके बाद प्रतिभागियों द्वारा रंगोली और पोस्टर बनाए गए। संस्था के वरिष्ठ ट्यूटर्स ने तीनों प्रतियोगिताओं के लिए प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेताओं का चयन किया। जिसमे पोस्टर प्रतियोगिता में करीना कलाल प्रथम, पायल कटारा द्वितीय और बिन्दु डिण्डोर तृतीय स्थान पर रही। रंगोली प्रतियोगिता में शीतल वैष्णव प्रथम, निकिता यादव द्वितीय और हर्षिता बुनकर तीसरे स्थान पर रही। वंही स्लोगन कंपटीशन में शबाना कुरैशी प्रथम, जया रोत द्वितीय और सुकना कटारा तृतीय स्थान पर रही। विजेता रही छात्राओं को उपहार वितरण किए गए।
कार्यक्रम में देवेंद्र वर्मा, गौरांग जोशी, देवर्षि राठौड़, शीला कटारा, शिल्पा परमार, जैमिनी जोशी, कर्मण्य भट्ट, राजेश डामोर जतिन जोशी आदि नर्सिंग ट्यूटर्स मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन कपिल पंड्या ने किया।

ये वीडियो भी देखे

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!